भूपालसागर कस्बे मे शारदीय नवरात्रि पर जोगणियां माताजी के दर्शन के लिए कस्बे से जय जोगणियां माता मित्र मंडल दल पैदल यात्रियों का जत्था रवाना हुआ । सरपंच, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने पदयात्रियों का स्वागत कर पदयात्रा के लिए रवाना किया।
रिपोर्टर ; शंकरलाल जाट
